कर्मचारी राज्य बीमा निगम में निकली भर्ती



कर्मचारी राज्य बीमा निगम में 
दो पोस्ट पर निकली भर्ती 2024 

कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने   रेगुलर स्पेशलिस्ट , अंशकालिक स्पेशलिस्ट

के पदों पर भरने के निकली गई  भर्ती 

पद  का नाम : एफटीएस 

पोस्ट की संख्या : 09 

आवदेन शुरू होने की तिथि : 20 अप्रैल  2024 

आवदेन अंतिम  होने की तिथि : 30 अप्रैल  2024 

फॉर्म भरने का फीस निशुल्क हैं 

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : 
  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से पीजी डिग्री या समकक्ष/पीजी डिप्लोमा के साथ एमबीबीएस की डिग्री।

  • मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया/स्टेट मेडिकल काउंसिल के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए। उम्मीदवारों के पास 03 साल के अनुभव के साथ पीजी डिग्री या पीजी के बाद अपनी संबंधित स्पेशलिस्ट में 05 साल के अनुभव के साथ पीजी डिप्लोमा होना चाहिए।

आयु सीमा :

अधिकतम 69 वर्ष।


सैलरी :

  • रेग्यूलर स्पेशलिस्ट : 106000 रुपए प्रति माह

  • पार्ट टाइम स्पेशलिस्ट : 60000 रुपए प्रति माह

सिलेक्शन प्रोसेस :

वॉक-इन इंटरव्यू के बेसिस पर।


इंटरव्यू का पता :

चिकित्सा अधीक्षक कक्ष, ईएसआईसी मॉडल अस्पताल बेलटोला

गुवाहाटी – 781002

समय- सुबह : 09:00 से 09:30 बजे तक


ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक


ऑनलाइन आवेदन लिंक



GULSHAN KUMAR

Hi I Am Abhijit kumar My Official Blogger Channel

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने